Bihar

बिहार पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वालो पर होगी कारवाई, प्रशासन दिखेगी सक्रिय

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रशासन अभी से सक्रिय हो गई है। पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिहार पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी उपद्रवता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव को प्रभावित करने वालों पर सख्त कारवाई होगी। एसएसपी ने कहा है की चुनाव के दौरान कोई भी संकट पैदा करने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसे उठा लेगी। चुनाव के दौरान कई लोग मारपीट या लड़ाई झगड़ा शुरू कर देते है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गयी है।

मारपीट करने पर 5 लाख जुर्माना

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रशासन को आदेश दिया है कि चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की लिस्ट बनाएं। हरेक पंचायत से 15-15 लोगों से 5-5 लाख का बाउंड लिखाना है.उस बाउंड में यह लिखा जाएगा कि चुनाव को वह किसी तरह से प्रभावित नहीं करेंगे. चुनाव के दौरान किसी से मारपीट या किसी तरह की वारदात नहीं करेंगे. इस बाउंड के खिलाफ जाने वालो को 5 लाख जमा करना होगा और साथ ही उनपर सर्टिफिकेट का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यह फैलना चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के मकसद से लिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि चुनाव से पहले हरेक पंचायत से 10-10 ऐसे उपद्रवियों को उठाना है जो चुनाव में गोलीबारी, मारपीट, लाठी-डंडे का प्रयोग करते हैं या किसी प्रत्याशी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। चुनाव को संवेदनशीलता से कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

पंचायत चुनाव के लिए 4453 बूथ

एसएसपी चुनाव को लेकर अभी से सख्त है। वह प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि अगर किसी के पास हथियार दिखे तो उसे जब्त कर लें। पटना जिले में पंचायत चुनाव के लिए 4453 बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी ताकि चुनाव के दौरान कोई उपद्रव न मचा सके।

Related Articles

Back to top button