Bihar

नालंदा में 8 वर्षीय मासूम को किया गायब ,अपहरण के बाद की हत्या, पानी भरे गड्ढे में मिला शव

THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं । एक ताजा मामला नालंदा से हीं आ रहा है जहां 8 वर्षीय मासूम का पहले अपहरण किया गया फिर मासूम की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेक दिया गया है । गड्ढे से मासूम के शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम अंशु कुमार उर्फ आशुतोष है जिसकी उम्र 8 वर्ष है। मृतक नालंदा जिले के दीपनगर थाने के सोरावीपर गांव का निवासी है । मृतक के परिजनों के अनुसार 9 सितंबर को वो स्कूल जाने के लिए निकला था मगर छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटा । काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया । पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात में जुटी तो बच्चे को गांव के हीं एक लडके के साथ सीसीटीवी फुटेज में देखा । इसके बाद पुलिस ने उस लडके को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव के फेंकने की बात स्वीकारी।


इसके बाद पुलिस ने लडके के बताए गए गड्ढे से मासूम का शव बरामद किया जोकि नवीनगर रेलवे लाइन के समीप है। मृतक के दादा गनौरी महतो के अनुसार उसके पडोसी से गली को लेकर वाद- विवाद हुआ था, इसी विवाद के कारण उसके पोते का अपहरण कर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इस घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद के साथ हीं सदर डीएसपी डाॅ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ।

मीडिया से बात करते हुए डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि पूर्व के मामूली विवाद में पड़ोसी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है । पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। इस मामले में एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है और पुछताछ के बाद अन्य आरोपी की शिनाख्त कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button