बिहार में एक शादीशुदा महिला से गैंगरेप के बाद उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद जब उसके पति तक पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. जब उसने अपनी पत्नी से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई. दोनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.
मामला सारण जिले का है जहां एक शादीशुदा महिला के साथ एक सप्ताह पहले छह लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. गैंगरेप के के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और फिर वायरल कर दिया. गैंगरेप का वीडियो वायरल होते ही घटना ने तूल पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार 23 जून की रात को पीड़ित महिला शौच के लिए गई थी. उसी दौरान गांव के ही छह लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बनाया.
घटना के बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि इस बारे में किसी को नहीं बताना है. डरी सहमी महिला घर पहुंची, लेकिन इस बात की उसने किसी को जानकारी नहीं दी. इस दौरान महिला का वीडियो वायरल हो गया. पत्नी से गैंगरेप का वीडियो जब पति के पास पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. पूछताछ के दौरान महिला ने पति को सारी बात बताई. इसके बाद महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.