Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

5 साल बाद आज से जनता के दरबार में आएंगे CM नीतीश, जान लीजिए कैसे मिलेगी एंट्री

बिहार की राजधानी पटना में लंबे समय के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से जनता दरबार लगाने जा रहे हैं. ये जनता दरबार हर महीने के पहले दूसरे और तीसरे सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो मुख्यमंत्री सचिवालय में बने नए कक्ष में होगा. नीतीश कुमार के पहले जनता दरबार में नीतीश कुमार स्वास्थ, शिक्षा, कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी, श्रम संसाधन, सामान्य प्रशासन, वित्त विभाग के साथ साथ कला संस्कृति विभाग से जुड़े मामले की शिकायत सुनी जाएगी. अब ज़रा ये भी जान लें कि अगर आपको भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होकर अपनी समस्या बताना है तो आपको मोबाइल app JKDMM और वेबसाइट JKDMM के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए आपको अपना आधार नम्बर और और मोबाइल नम्बर भी देना होगा. जिस पर आवेदक ने जो app के माध्यम से आवेदन जमा किया है, उसी नम्बर पर आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को एक यूनिक संख्या मोबाइल पर SMS और E-mail के जरिए आएगा, जिसके बाद वो जनता दरबार में शामिल होने से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त होती जाएगी. वे जनता दरबार में शामिल हो सकते हैं.

अगर किसी के पास मोबाइल नही है, वैसे लोग अपने प्रखंड के BDO या SDO या फिर DM कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जहां से आवेदक की शिकायत को मोबाइल app पर अपलोड किया जाएगा. कोविड के दौर में जनता दरबार में भाग लेने वाले आवेदकों के समस्याओं के समाधान और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला में वरीय नोडल पदाधिकारी के अगुवाई में टीम का गठन किया गया है. साथ ही जनता दरबार में  शामिल होने वाले लोगों का पहले RTPCR जांच कराया जाएगा और जब रिपोर्ट निगेटिव आएगी तो उसके बाद ही उन्हें जनता दरबार में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. JDU के MLC और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते है की जनता से जुड़ाव नीतीश कुमार शुरू से ही करते रहे हैं. इसके पहले भी अपने यात्राओं के ज़रिए लोगों की समस्या को सुनते आए हैंं. अब जब जनता दरबार शुरू हो रहा है तो बिहार में जो विकास के कार्य चलाए जा रहे हैं उसने क्या कुछ समस्या आ रही है ये जानने का मौक़ा भी मिलेगा और उसका समाधान भी तुरंत हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button