
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : बेगूसराय में शिक्षक दिवस के एक ही दिन बाद एक शिक्षिका ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों के बीच सन्नाटा फ़ैल गया। आपको बता दें की मामला बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र की घटना है।यहां हर्रख गांव स्थित वार्ड नंबर 12 में एक कुंवारी शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली है। गले में फंदा लगाकर अविवाहिता ने अपनी जान गवा दी। शिक्षिका की बरौनी थाना क्षेत्र के पिपड़ा देवस के रहने वाले भरत भूषण प्रसाद की लगभग 30 वर्षीय बेटी नेहा कुमारी के रूप में पहचान की गई है। भरत भूषण प्रसाद झाड़खंड के रांची में अपने व्यवसायी पिता के साथ सपरिवार रहते हैं।
बताया जा रहा है कि शिक्षिका नेहा कुमारी साल 2014 में शिक्षक पद ग्रहण की थी। तभी से नेता बेगूसराय के हर्रख गांव स्थित वार्ड नंबर 12 में किराए पर एक मकान लेकर रहती थी। और वहीं मध्य विद्यालय हर्रख में पढ़ाती थी। नेहा के परिजनों ने बताया कि किराए के मकान में अकेले ही रहा करती थी। तो सोमवार की रात से ही शिक्षिका नेहा के मोबाइल पर सम्पर्क करने के लिए फोन किया जा रहा था। परन्तु उसने एक बार भी मोबाइल रिसीव नहीं की थी। तो वहीं परिवार वालों ने किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर अपने रिश्तेदार को फोन कर इस बात की सुचना दी।
आनन-फानन में रिश्तेदारों ने जब किराए के मकान में पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद पड़ा मिला। इसकी सूचना लोगों ने तुरंत नगर थाने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो शिक्षिका नेहा कुमारी छत में लगे लोहे की हुक में फंदे से लटका हुआ मृत अवस्था में पाई गई।
फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में प्रशासन जुट चुकी है। शिक्षिका की मौत के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या सहित हर अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।