
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का दहशत बना हुआ है। ऐसे में रोज करीब हजार की संख्या में नए केस पाए जा रहे हैं। वही दूसरी ओर बिहार में भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी है। पटना एम्स में ऐसे 2 बच्चों को भर्ती कराया गया है जिनकी कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है। फिलहाल डॉक्टर इनका कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पटना एम्स में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित एक बच्ची की मौत हो गई है। इसके अलावा एक और बच्ची (सिया कुमारी) जो करीब 4 साल की है उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक़ सिया बिहार के छपरा जिले के मिर्जापुर गांव की रहने वाली है। सिया को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर वहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची को बुखार के साथ-साथ खांसी और जुकाम की शिकायत आ रही है। डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है और वायरस के वेरिएंट का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। डॉक्टर ने कहा है कि अभी फिलहाल दो बच्चे ही संक्रमित मिले हैं। इससे हम यह नहीं कह सकते की तीसरी लहर फैल चुकी है।