Biharबड़ी खबर ।

समस्तीपुर में कंपाउंडर ने महिला डॉक्टर से जबरदस्ती की शादी, क्लिनिक में घुसकर मांग में भरा सिंदूर

बिहार के समस्तीपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक कंपाउंडर ने जबरदस्ती महिला डॉक्टर से शादी रचा ली. उसने डॉक्टर की मांग में सिंदूर भर दिया और उसके साथ एक सेल्फी खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल भी कर दिया. हालांकि HEADLINES BIHAR इस वायरल फोटो या वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामला जिले के दलसिंहसराय का है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अणिमा रंजन दलसिंहसराय के अस्पताल रोड में कुश अस्पताल नाम का निजी नर्सिंग होम भी चलाती हैं. वहां की व्यवस्था और मरीजों की देखभाल करने के लिए उन्होंने बंबइया गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र सुमित कुमार को बतौर कंपाउंडर बहाल कर रखा था. सबकुछ सही ही चल रहा था. अचानक महिला डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर को काम से निकाल दिया. इससे वह नाराज चल रहा था.

कुछ दिन पहले की बात है, वह डॉक्टर के क्लिनिक में घुस गया और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया. बात यहीं तक नहीं रुकी. सुमित ने मांग भरने के बाद डॉक्टर के साथ अपना एक वीडियो बनाया और उसे अपने ही इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दिया. बहुत जल्द ही इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा. डॉक्टर और कंपाउंडर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. इस घटना के बाद डॉक्टर और उनके परिजनों की बदनामी होने लगी. परेशान होकर पीड़ित महिला डॉक्टर ने थाना में सुमित के खिलाफ एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस बारे में जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने आवेदन मिलने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button