केंद्र की राजनीति से अलग किए गए पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के लिए मोदी सरकार नई भूमिका लिख रही है। राजनीतिक गलियारों से यह खबर सामने आ रही है कि रविशंकर प्रसाद को अब सक्रिय राजनीति से अलग किया जा सकता है और उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऐसी चर्चा है कि रविशंकर प्रसाद को मोदी सरकार तमिलनाडू का राज्यपाल बना सकती है। हालांकि इस पर अभी अधिकारिक मोहर लगना बाकि है। लेकिन जिस तरह से रविशंकर प्रसाद से प्रधानमंत्री ने इस्तीफा लिया था, उसके बाद से यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री के लिए कौन सी नई भूमिका तैयार की जाएगी। जो अब सामने आ गया है।