मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के नरदह पंचायत निवासी अधिवक्ता को उदाकिशुनगंज कोर्ट आने के दौरान सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधिवक्ता मो. अफाक आलम अपने घर से उदाकिशुनगंज के लिए निकले ही थे कि गांव से कुछ दूरी पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी है, जिसमें से एक उनकी कमर के पास लगी।घायल अवस्था में उन्हें उदाकिशुनगंज अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर देखभाल के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि वे अपने नरदह पंचायत के पूर्व सरपंच भी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार जनों के साथ-साथ कई अधिवक्ता भी अस्पताल देखने पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि अमूमन वे इसी समय कोर्ट के कार्य से घर से निकलते थे। इसी क्रम में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे वे घर से निकले। घर से कुछ ही दूर निकलने के बाद घात लगाए अपराधियों ने SH-58 पर रहठा और पंचगछिया के बीच गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।