Biharpoliticsबड़ी खबर ।

मंत्री मुकेश सहनी को बिहार से लेकर यूपी तक मिला मांझी का साथ, यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी वीआईपी पार्टी के साथ न केवल बिहार में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, बल्कि यूपी में भी उन्होंने मुकेश साहनी का खुलकर साथ दिया है. जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा को प्रशासन द्वारा जब्‍त किए जाने की घटना की निंदा की है. रविवार को अपने पटना आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक के बाद मांझी ने मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के यूपी में फूलन देवी की प्रतिमा को स्थापित करने के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि इस तरह का एक्शन गलत कदम है.

मांझी ने कहा कि भारत में किसी शहीद सांसद की प्रतिमा जब्त करने की शायद यह पहली घटना है और इसे लोकतंत्र के लिए किसी भी सूरत में ठीक नहीं कहा जा सकता. इतना ही नहीं मांझी ने खुले तौर पर कहा कि वह इस मामले में मुकेश साहनी के साथ हैं. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर बेलगाम होने का आरोप लगाया. यूपी से पटना लौटे वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जनता हिसाब लेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि जब मैं बनारस पहुंचा तो एयरपोर्ट पर मुझे बाहर नहीं निकलने दिया गया. ऐसे में मैं कोलकाता की फ्लाइट से वापस लौट आया.

मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो चीज हुआ और यूपी सरकार की जो कार्रवाई हुई, उसका चुनाव में हिसाब जनता जरूर मांगेगी. मुकेश साहनी ने कहा कि बिहार में भले ही वे एनडीए सरकार के साथ है, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में कार्यक्रम करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में जो परिस्थितियां पैदा की गई हैं वैसे में वीआईपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर फूलन देवी का संदेश पहुंचाएंगे और यूपी सरकार से इसका हिसाब भी मांगेंगे.

Related Articles

Back to top button