Biharbreaking newsबड़ी खबर ।

दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल तक वाहन सहित जा सकेंगे जरूरतमंद, नयी व्यवस्था से लोगों को राहत

दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल तक अब जरुरतमंद यात्री वाहन से जा सकेंगे. बीमार, बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलायें आदि को वाहन सहित टर्मिनल तक जाने की अनुमति दे दी गयी है. इस पर मंगलवार से अमल भी शुरू हो गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जरुरतमंद यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है. अब इस तरह के यात्रियों को मेन रोड से टर्मिनल तक की 200 मीटर की दूरी पैदल तय करने से छुटकारा मिल जायेगी. बता दें कि लंबे समय से यात्री इसकी मांग कर रहे थे. इसके अलावा टर्मिनल पर यात्रियों के हित में भी कई कदम उठाये जा रहे हैं. टर्मिनल पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवा दिये जाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इसकी सुविधा दी जा सकेगी.

आपात स्थिति में टर्मिनल पर चिकित्सा सेवा दी जाएगी. इसके लिए भी प्रयास तेज कर दिये गये हैं. इस संबंध में चिकित्सा संस्थान के अधिकारियों से बात की जा रही है. आपात स्थिति पर यात्रियों को तुरंत चिकित्सा दिये जाने व एम्बुलेंस सुविधा की भी व्यवस्था की जाएगी. आपातस्थिति में गंभीर रूप से बीमार यात्रियों को जल्द से जल्द टर्मिनल से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से मेडिकल इमरजेंसी के तहत चिकित्सक व नर्स की डयूटी लगायी गयी है. यह टीम अंतिम फ्लाइट के आने-जाने तक टर्मिनल पर मौजूद रहती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button