Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

तेजस्वी का बड़ा ऐलान-मानसून सत्र की बैठकों में शामिल नहीं होगा विपक्ष, विधायकों की पिटाई का मामला

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की आगामी बैठकों में विपक्ष शामिल नहीं होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बड़ा ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मसले पर अपनी बात रखते हुए सदन में विशेष चर्चा की मांग रखी थी. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई थी. लंच के पहले और फिर उसके बाद विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा भी किया. विधानसभा की कार्यवाही जब लंच के बाद दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी विधायक वेल में आ गए और उन्होंने जोरदार हंगामा करते हुए वर्क आउट कर दिया.

तेजस्वी यादव ने मानसून सत्र को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कल से मानसून सत्र की बैठकों में महागठबंधन के विधायक शामिल नहीं होंगे. बिहार विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. जब पूरे सत्र के लिए विपक्ष ने वर्क आउट की घोषणा कर दी हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने आज जो प्रस्ताव सदन में रखा था.  उस प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया. हम चाहते हैं कि विधायकों की पिटाई के मसले पर सदन में चर्चा हो चर्चा होने से यह बात भी साफ होगी कि पूरे मामले में किसकी गलती थी लेकिन सरकार बहुत से भाग रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बन कर रह गए हैं. सरकार के इशारे पर उन्होंने सदन में विधायकों की पिटाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दी. तेजस्वी ने कहा कि उस सदन का क्या मतलब, जहां पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा ना हो.

Related Articles

Back to top button