जमुई टाउन थानाक्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर ही एक शराबी ने शराबबंदी की पोल खोल दी। शराब बंदी कानून को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए उसने दिन दहाड़े शराब पीकर माइकिंग करनी शुरू कर दी। शराबी ने अपना नाम एमकेवाई बताया और कहा कि वह सब्जी मंडी के पास ही रहता है। सोमवार को अचानक उसने एक रिक्शा लिया, उसपर लाउडस्पीकर बांधी और मुख्यमंत्री के शराब बंदी कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रिक्शा पर बैठ कर वह माइकिंग करने लगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून सिर्फ दिखावा है। असल में पूरे बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है।
शराब के नशे में उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर शराब खुलेआम नहीं मिल रही तो उसने शराब कहां से पी ली? वह शराब के नशे में था और कहा कि मैं खुलेआम शराब खरीदता हूं। शराब बंदी के नाम पर शराब नहीं बंद हुआ, बस उसकी कीमत बढ़ गई है। उसने बताया कि शहर के शिवनडीह, कल्याणपुर, भछियार, नीमारंग सहित कई मोहल्ले में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर वह शराब के बिक्री को लेकर माइकिंग करता रहा, शराब के नशे में भी था फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उक्त शराबी से जब पूछा गया कि वह माइकिंग कर जिस तरह से शराब बंदी कानून को चुनौती दे रहा है उससे पहले किसी पदाधिकारी से शिकायत की है कि यहां खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। तब उसने कहा कि मैं भी शराब पी रखा हूं, यह सबूत है कि शराब बिक रही है। मैं अकेले जाकर क्या करूंगा, मेरी कौन सुनेगा। मेरी शिकायत कोई सुनने वाला नहीं, इसलिए माइकिंग कर लोगों को जागरूक कर रहा हूं।