गया में सड़क हादसे में एक सीमेंट-सरिया व्यवसायी की मौत हो गई। घर लौटने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रत हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से व्यवसायी के सिर और छाती में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के भुइंया बिगहा निवासी मुकेश चौधरी के रूप में की गई है। मौत से घर में कोहराम मच गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मुकेश चौधरी गुरुवार की सुबह बाइक से चेरकी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर की ओर से घर लौट रहा थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पेड़ से टकराने के बाद काफी दूर जाकर गिरी।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सड़क हादसे की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया। इसी बीच घरवाले उसके शव को अपने कब्जे में लेकर अपने गांव चले गए। इधर घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और पोस्टमार्ट कराने की बात कही। काफी समझाने के बाद घरवाले पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।