कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। वाराणसी से मोहनिया आ रही कार अनियंत्रित होकर सोमवार की देर रात्रि भेड़िया मोड़ के पास पानी भरे चाट में जा गिरी। जिसमें कार सवार पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूरी रात पुलिस और परिजन खोजते रहे, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। आज अहले सुबह पुलिस ने पानी में पलटी चाट को देखकर सभी को बाहर निकाला तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
दरअसल, कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और सूरज सहित 6 दोस्त पिछले 8 जुलाई से घूमने के लिए वाराणसी और लेह-लद्दाख गए हुए थे। वहां से सभी लोग घूम कर ट्रेन के माध्यम से 19 जुलाई को दिन के 2 बजे वाराणसी पहुंचे। जहां तीन दोस्त वाराणसी में ही रुक गए और एक बस से मोहनिया चलाया, और दो दोस्त राहुल और सूरज द्वारा वाराणसी में शॉपिंग कर अपने तिन दोस्तों को निजी वाहन को बुला 19 जुलाई की देर शाम को 8 बजे अपने घर के लिए अपने निजी साधन से चल दिए। जहां देर रात्रि वाराणसी से मोहनिया आने के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और वह बगल के पानी भरे चाट में जा पलटा। गाड़ी में सवार राहुल सूरज सहित पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।चार मृतक कैमूर जिले के मोहनिया और एक भभुआ थाना छेत्र के रहने वाले हैं।
पांचों के परिजनों की बात रात्रि के 9 बजे के बाद से किसी को नहीं हुआ। तो फिर उनके द्वारा दुर्गावती और मोहनिया थाने को सूचना दी गई। पुलिस और परिजन पूरी रात खोजते रहे लेकिन कहीं भी उनका कैमूर जिले में पता नहीं चला। फिर अहले सुबह जब पुलिस गश्त कर रही थी तो भेड़िया मोड़ के पास चाट में पलटी कार को देखा तो क्रेन बुलाकर कार जब निकाला तो कार में 5 लोगों की डेड बॉडी पड़ी थी। पांचो मृतक कैमूर जिले के रहने वाले हैं। फिर परिजनों को सूचना देकर कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती ने बताया कार सवार लोग जम्मू से घूम कर आ रहे थे तभी दुर्गावती के भेड़िया मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से चाट में पलट गई और कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। आपदा के तहत चार चार लाख रुपये सभी मृतक के परिवारों को दिया जाएगा।