मधेपुरा में मवेशी व्यवसायियों से अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.64 लाख पए लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ावे गांव की है। बुधवार सुबह कटिहार से तीनों व्यवसायी सिंहेश्वर हाट जा रहे थे, इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवाया और तीनों से लूटपाट की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र साव ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वे तीनों एक पिकअप वैन पर मवेशियों को लाद कर सिंहेश्वर हाट आ रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवा लिया। इसके बाद उन लोगों ने मवेशी व्यापारियों से हथियार की नोंक पर लूटपाट करना चाहा। मना करने पर एक अपराधी ने मो. इस्माइल से 1. 55 लाख, मो. एनुल से 1.03 लाख और मो. अफशर से 1.06 लाख रुपए लूट लिया। पीड़ित व्यवसायियों ने पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।