दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया से हार के बाद श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर और कप्तान दासुन शनाका बीच ग्राउंड पर बहस करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।मैच के दौरान भारत के हर विकेट पर आर्थर की खुशी देखते बनती थी, लेकिन जब दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट की साझेदारी आगे बढ़ने लगी उनके चेहरे की रंगत भी उड़ने लगी। मैच खत्म होते-होते वे काफी निराश हो गए थे और बार-बार अपनी झल्लाहट दिखा रहे थे। फिर मैच के बाद कप्तान से उनकी बहस भी हो गई।