इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत 2 खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जबकि पंत अब भी आइसोलेशन में है, जिनका 18 जुलाई को दूसरा टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।BCCI के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ऋषभ पंत का कोरोना टेस्ट 10 जुलाई को पॉजिटिव आया था। पंत 8 जुलाई को यूरो कप का सेमीफाइनल (इंग्लैंड vs डेनमार्क) देखने पहुंचे थे। पंत के साथ हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह भी थे। अब सवाल उठ रहे हैं कि पंत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के इतने दिन बाद भी मैनजमेंट ने सख्त कदम क्यों नहीं उठाए।