इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इससे पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने काउंट चैंपियनशिप खेलने का फैसला लिया था। सरे की ओर से समरसेट के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में वे सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे।पर दूसरी पारी में अश्विन ने वापसी करते हुए 6 विकेट झटके। इसकी बदौलत सरे ने समरसेट की टीम को दूसरी पारी में 69 रन पर समेट दिया। यह मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड पर खेला गया। टीम इंडिया इसी ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलेगी।