आतंकियों को पनाह देने के लिए दुनियाभर की आलोचना झेलने वाले पाकिस्तान ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के घर के पास हुए धमाके के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से इन जघन्य आतंकी हमलों की प्लानिंग और फाइनेंस भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए की। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बर्ताव के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ ने दावा किया कि हमले का मास्टरमाइंड एक भारतीय है और उसके खुफिया भारतीय एजेंसी रॉ से संबंध हैं। यूसुफ का कहना है कि 23 जून को इस हमले के साथ ही कई साइबर हमले भी किए गए। पाकिस्तान के अखबार डान के हवाले से यूसुफ ने कहा कि साइबर हमले हमारी जांच में बाधा डालने और सबूत मिटाने के लिए किए गए थे।
Check Also
Close