आस्ट्रेलिया तोक्यो ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा जो 2004 एथेंस ओलंपिक के बाद उसका सबसे बड़ा दल होगा आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने बीते सोमवार को कहा कि 254 महिला और 218 पुरूष 23 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के लिये तोक्यो जायेंगे एथेंस में आस्ट्रेलिया ने 482 खिलाड़ी भेजे थे ।आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल सदस्यों में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी भी होंगी बता दें कि आस्ट्रेलिया 33 खेलों में भााग लेगा जिनमें चार नये ओलंपिक खेल कराटे, स्केटबोर्डिंग , स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल हैं।
Related Articles
Check Also
Close