पंजाब में कांग्रेस का घमासान थम नहीं रहा। कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू को पंजाब में पार्टी प्रधान बना दिया। वो लगातार समर्थकों से मिल रहे हैं। वहीं, सिद्धू के आरोपों से नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह माफी की मांग पर अड़े हैं। पहले ये इशारों में थी लेकिन अब खुलकर कैप्टन ने सलाहकार के जरिए ही कह दी गई है।सिद्धू से कैप्टन की नाराजगी इस कदर है कि कैप्टन ने उन्हें बधाई तक नहीं दी। प्रधान बनने के औपचारिक ऐलान के बाद सोमवार को सिद्धू और कैप्टन सिर्फ एक दीवार के फासले पर थे। कैप्टन अपने सरकारी आवास में थे तो सिद्धू इसके पीछे मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के घर पर थे। फिर भी दोनों की मुलाकात नहीं हुई। कैप्टन वहीं बैठे रहे और सिद्धू पटियाला लौट आए।सिद्धू सार्वजनिक माफी मांगेंगे या नहीं? इस पर वे चुप हैं। वहीं, कैप्टन ने कह दिया कि जब तक माफी नहीं, तब तक सिद्धू से मुलाकात नहीं।
Related Articles
Check Also
Close