politicsबड़ी खबर ।

इस पर जवाब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देगा,सरकार नहीं-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दैनिक भास्कर पर रेड पड़ने के सवाल पर कन्नी काट ली। जवाब देने की जगह मुंह पर मास्क चढ़ाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी। कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद उनसे दोबारा इस सवाल पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, ‘सरकार इसका जवाब क्यों देगी? मैं इसका जवाब क्यों दूंगा? इसका जवाब इनकम टैक्स विभाग देगा। सरकार का इसमें कोई दखल नहीं।’
दरअसल, उनसे एक पत्रकार ने जंतर-मंतर पर किसानों के धरने को कवर करने गए पत्रकार की पिटाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने झट से इसका जवाब दिया कि आज यह एक पत्रकार के साथ हुआ, कल किसी और के साथ होगा। आपको समझना चाहिए कि धरने पर बैठे लोग असल में किसान नहीं हैं, लेकिन दैनिक भास्कर ने पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़ा दूसरा सवाल जैसे ही किया तो वे भड़क गए।सवाल था, ‘दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर रेड हुई आप इस पर क्या कहेंगे? क्या यह प्रेस की आजादी पर हमला नहीं है?’ उनका जवाब था, ‘यह रेड आयकर विभाग ने की है। सरकार ने नहीं, बल्कि आपको आयकर विभाग से सवाल पूछना चाहिए। इसमें मैं या सरकार जवाब नहीं देंगे।’ लेकिन दूसरे सवाल पर तो अनुराग ठाकुर आग बबूला हो गए।

Related Articles

Back to top button