कोरोना काल के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर करन जौहर पांच साल बाद डायरेक्शन में वापस लौट आए हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। उनकी अगली फिल्म का नाम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म को इशिता मोइत्रा, शशांक खैतान और सुमित रॉय ने लिखा है। फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी। करन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘अपने फेवरेट लोगों को सामने रखकर कैमरे के पीछे जाकर काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।’