
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : आज बिहार समेत पूरे देश में NEET की परीक्षा का आयोजन किया गया है | बिहार में कुल 63 हज़ार से अधिक छात्र आज परीक्षा में शामिल हैं | वहीं पटना,गया,हाजीपुर, मधुबनी, नालंदा ,सीतामढ़ी,और वैशाली में 192 से ज़्यादा एग्जाम सेंटर्स बनाये गए हैं | परीक्षा को लेकर आज पटना की सड़कों पर खास भीड़ देखने को मिली है |
अलग अलग शहरों से आये बच्चे पटना सेंटर परल NEET परीक्षा में आज शामिल हुए | वहीं परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से भी कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं दी | आप सफल हों एवं आपका भविष्य उज्जवल हो | देश भर के 202 शहरों में 16 लाख से ज़्यादा छात्र और छात्राएं नीट की परीक्षा में शामिल हैं | मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने NEET की परीक्षा कोलेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं |
वहीं कोरोना के मद्देनज़र रखते हुए पूरी नियमों का पालन किया जाना है | सभी बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर अपने साथ रखना अनिवार्य है | सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरे ख्याल रखा गया है | एक कमरे में केवल 12 स्टूडेंट को बैठने को इजाज़त दी गई है | पटना में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए पटना शहर में 35 केंद्रों पर करीब 20,000 से ज़्यादा परीक्षार्थी NEET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं | वहीं बिहार में तकरीबन 192 एग्जामिनेशन सेंटर बनाये गए |