crime

महिला सिपाही से मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश, सामान की खरीद कर जा रही थी घर

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क;राजधानी पटना में एक वारदात सामने आयी है जहा मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओ के आकड़ो में लगातार बढ़ोतरी देखि जा रही हैप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला गर्दनीबाग थाना के अनिसाबाद गोलंबर की है, जहा दो बदमाशों ने एक महिला सिपाही से उसका मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और तेज़ी भागने लगे. इस दौरान महिला सिपाही ने ज़रा भी देरी न करते हुए ऑटो से उतर कर पैदल ही उनका पीछा करने लगी और आख़िरकार दोनों बदमाशों को महिला सिपाही धर दबोचने में कामयाब रही. बताया जा रहा है कि अनिसाबाद गोलंबर के पास टेंपो से जा रही महिला सिपाही नेहा कुमारी के हाथ से झपट्टा मारा और मोबाइल छीन कर लुटेरे भागने लगे, लेकिन महिला इंस्पेक्टर की बहादुरी ने दोनों बदमाशों को अपने कब्ज़े में कर लिया। महिला सिपाही ने दौड़ाकर दोनों शातिरों को धर-दबोचा. इसके बाद दोनों झपटमारों की जमकर धुनाई भी घटना स्थल पर मौजूद लोगो और महिला इंस्पेक्टर द्वारा की गयी की गई. पकड़े गए आरोपितों में मो. इरशाद और मो. राजा शामिल हैं.

मो. इरशाद और मो. राजा के कब्जे से दो मोबाइल और बाइक घटना स्थल से बरामद कर ली गई है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही नेहा पाटलिपुत्र थाने में पदस्थापित हैं और गुरुवार को नेहा अपनी सहेली रागिनी कुमारी के साथ फुलवारीशरीफ में सीआईएसएफ कैंटीन से कुछ सामान खरीद कर लौट रही थी. वापस आते वक़्त अनिसाबाद गोलंबर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने अपनी गाड़ी को टेंपो में सटाया और पीछे की सीट पर बैठे दूसरे युवक ने महिला सिपाही से झपट्टा मार कर उसका मोबाइल छीन लिया.

यह देख महिला सिपाही चलती टेंपो से कूद गई और दोनों चोरों के पीछे पैदल दौर पड़ी . इसी बीच एक युवक को मामला समझ में आ गया और उसने महिला सिपाही को तुरंत ही अपनी बाइक पर बैठा लिया और उन दोनों का पीछा शुरू कर दिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद महिला सिपाही ने भाग रहे दोनों झपटमारों को धर लिया. लोगों ने दोनों चोरों की जमकर धुनाई भी की और फिर गर्दनीबाग पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button