state

पढ़ाई करने के उम्र में पंचायत का उठाया भार मुखिया सुधीर कुमार…

21 वर्ष के युवा बना मुखिया, क्षेत्र में खुशी का माहौल।

संवाददाता : वसीम अंसारी

Gaya , The India Top : शेरघाटी तीन प्रखंडो मेंं आमस, शेरघाटी, बाँकेबाजार पंचायत चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद ग्रामीण इलाकेे में कहींं जीत का जश्न मनाया जा रहा है। तो कही चुनाव हार के गम में मातम पसरा हुआ है। वही ढाब चिरैया पंचायत में मुखिया पद पर 21 वर्ष के एक युवक ने जीत हासिल कर सुधीर कुमार ने 47 मतो से विजय हासिल किया है। जिसमें कुल 1247 मत लाकर अपने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए बताया कि हमारे पंचायत में रोड पानी और नाली जैसी समस्याओं से लोगों को आए दिन गुजरना पड़ रहा था। जिसे यहा की जनता इस बार बदलाव चाह रही थी जो उसने कर दिखाया उन्होंने आगे बताया कि जिस विश्वास के साथ यहा की जनता हमे सम्मान देकर मुखिया बनाया है। उस विश्वास को मैं हरगिज टूटने नही दूँगा।और उनके हर दुख सुख में साथ रहकर कार्य करने का प्रयास करूंगा। ढाब चिरैया पंचायत में विकास के नाम पर भोली भाली जनता को अब तक ठगने का काम किया गया है। जीतने के बाद प्रतिनिधि अपने मनमानी तरीके से कार्य को करते हैं और उन्हें लोभ होता है कि इन 5 सालों में जितना ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा कर बटोरा जाए इस तरह के कार्य से हमें बिल्कुल पसंद नहीं है।और जनता की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य होता है ना कि भोली भाली जनता का विश्वास तोड़ा जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button