breaking newscrimejharkhand

रांची की सीनियर बैंक मैनेजर की हुई हरयाणा में संदिग्ध मौत, मृतक का पति निशाने पर

THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : एक बड़ी खबर सामने आ रही है झारखण्ड के रांची से जिसमें एक पत्नी की मौत का कारण उसका पति बना है | आपको बता दें कि झारखण्ड के रांची की रहने वाली शिल्पी सोनम के पति राकेश शर्मा ने उन्हें मार कर उनकी हत्या कर दी है | परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है | दोनों की शादी 2014 में हुई थी | बताया जा रहा है कि राकेश शर्मा हरयाणा के बहादुरगढ़ के ग्रामीण बैंक में पोस्टेड था | पति के साथ रहने के लिए शिल्पी ने हरयाणा में ट्रांसफर का रिक्वेस्ट लिया था| पर पति की प्रताड़ना से परेशान हो कर वो रांची में अपने मायके में ही रहती थी |
आपको बता दें कि शिल्पी रांची में बैंक ऑफ़ बरोदा में अपर बाज़ार शाखा की सीनियर मैनेजर थीं |

शिल्पी सी संदीघ तरीके से मौत हुई है | कहा जा रहा है कि शिल्पी ने पति को आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद उसने पति का विरोध किया था और बताया जा रहा है जसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी | उसके पति और उनके परिजनों का कहना है कि शिल्पी ने आत्महत्या की है | परिवार वालों ने इसका आरोप शिल्पी के पति रकेश पर लगाया है | शिल्पी के परिजनों का कहना है कि राकेश को नशे की लत थी और उसके अवैध सम्बन्ध भी थे | परिजनों का माने तो तीज के मौके पर शिल्पी पति से मिलने हरयाणा गयी थी |


हरयाणा पुलिस ने आरोपी पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया है | परिजनों का कहना है कि पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा और और आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है | पुलिस पूरी तरह तफ्तीश में जुटी हुई है |

Related Articles

Back to top button