
लालू यादव की तबियत में सुधार होने की खबर सामने आ रही थी लेकिन एक बार फिर अचानक लालू यादव बीमार होगये हैं. इस बार उनके सीने में दर्द की शिकायत आ रही है. लालू यादव को इलाज़ के लिए दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया है.
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे हैं. पिछले दिनों झारखण्ड हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर भी लालू यादव दिल्ली में ही मौजूद रहे जिसके लिए उनकी तबियत को ही सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.
कल रात यानी मंगलवार को ही उनकी तेजप्रताप से नोक झोंक हुई थी जिसके बाद आज उनकी तबियत अचानक ख़राब हो गयी. हालांकि अभी ये कहा नहीं जा सकता की उनकी तबियत ज्यादा खराब है या बस चेकअप के लिए उनको एम्स ले जाया गया है.

बेटी मीसा के घर पर रह रहे लालू
फिलहाल लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के साथ रह रहे हैं और उनकी पत्नी भी दिल्ली में मौजूद हैं. आपको बता दें की लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी इस वक्त दिल्ली में है. तेज प्रताप यादव भी अपने पिता से मिलने दिल्ली गए थे. बीती रात तेज प्रताप यादव लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. आजकल तेजस्वी यादव तेज प्रताप की आँखों का काँटा बन गए है और दोनों में वाद-विवाद बढ़ती जा रही है इसका असर इनकी राजनीतिक ज़िन्दगी में भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
बेटों के बीच तकरार का लालू की तबियत पर असर
बताया जा रहा है की तेज प्रताप के व्यवहार से लालू यादव भी परेशान हो रहे हैं और अक्सर उनकी तबियत में खराबी आने लगी है. लालू दोनों बेटों के बीच सुलह कराने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं.वहीँ दूसरी ओर तेजप्रताप जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटाने की ज़िद किये बैठे हैं. तेजप्रताप और तेजस्वी यादव की बढ़ती तकरार का असर लालू यादव की तबियत पर दिखने लगा है.