अपनी फिल्मों में अपनी अदकारी से सबको रुलाने वाले ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर एक्टर दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिलीप कुमार का निधन 98 साल की उम्र में बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में हुआ।दिलीप कुमार के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री के सदमे में ला दिया है। एक्टर के निधन के बाद से उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है।दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन ने फैंस को बड़ा सदमा दिया है, वहीं उनकी पत्नी सायरा बानो तो पूरी तरह टूट ही गई हैं। इस मुश्किल घड़ी में कई लोग सायरा को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच उनका सहारा बनकर सामने आए हैं अभिनेता शाहरुख खान, जिन्हें दिलीप कुमार अपने बेटे की तरह ही मानते थे। वहीं, दिलीप साहब के जाने के बाद शाहरुख, बेटे की जिम्मेदारी निभाते हुए उनके अंतिम दर्शन पर गम में डूबी सायरा बानो के पास जाकर बैठ गए।