मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हमले के मामले में नया ट्विस्ट आया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि तबरेज ने चाचा और भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने तबरेज पर हमले की कहानी को फर्जी करार दिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को आधी रात पुलिस ने शायर के लखनऊ और रायबरेली स्थित घर पर छापेमारी की। इस पर मुनव्वर ने पुलिस पर ही बड़ा आरोप लगाया। कहा कि ये बिकरु कांड बनाने की कोशिश चल रही है। इन हालात में मैं मर जाऊंगा और इसके लिए ये पुलिसवाले ही जिम्मेदार होंगे।बता दें कि शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गुरुवार की रात करीब 2 बजे हुसैनगंज स्थित FI टॉवर अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर पहुंची। रायबरेली स्थित घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि, तबरेज नहीं मिला। मुनव्वर का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिलाओं और खुद उनसे अभद्रता की। सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। मीडिया और वकील को नहीं आने दिया। सब गुंडागर्दी कर रहे थे।