देश के 6 राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने पर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र ने इन राज्यों में हाईलेवल टीमें भेजी हैं। ये राज्य केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर हैं। केंद्र की टीमें यहां कोरोना को कंट्रोल करने और कंटेनमेंट में मदद करेंगी। इन टीमों में एक-एक क्लीनिशियन और एक-एक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हैं।सरकार का कहना है कि केंद्रीय हेल्थ टीमें शुरुआती तौर पर ये देखेंगी कि इन राज्यों को क्या दिक्कतें आ रही हैं। फिर राज्यों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिशों को पुख्ता किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि कोविड मैनेजमेंट कैसे किया जा रहा है। इस दौरान टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा।अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस, वेंटीलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन की प्रोग्रेस भी देखी जाएगी। इसी के आधार पर केंद्र की टीमें स्थिति पर नजर रखेंगी और राज्यों को सुझाव देंगी।