अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार, चार जुलाई को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीकाकरण को ‘‘देशभक्ति जताने का सबसे बड़ा तरीका’’ बताते हुए इस अवसर को महामारी के बुरे दौर से आजादी मिलने के जश्न से जोड़ा। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 1000 से अधिक सैनिकों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘आज देश भर में हम पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि अमेरिका एक दूसरे के सहयोग से वापसी कर रहा है।’’ बाइडन के लिए यह टीकाकरण अभियान की सफलता को रेखांकित करने का अवसर था। राष्ट्रपति के रूप में उनके अब तक के कार्यकाल में यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है जो इस बात का साफ संकेत है कि अमेरिका अब वायरस से मुकाबले के नये चरण में प्रवेश कर गया है। राष्ट्रीय आपात स्थिति से निकलकर देश अब अमेरिकी नागरिकों के टीकाकरण से आगे बढ़कर वैश्विक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे रहा है।