Biharjharkhandबड़ी खबर ।

सावन की पहली सोमवारी : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में पसरा सन्नाटा, पुलिस की कड़ी निगरानी

पवित्र सावन माह शुरू हो गया है. बाबा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक कारण बीते साल की तरह इस साल भी बाबा मंदिर सहित पूरे देवघर शहर में सन्नाटा पसरा रहा. शिवगंगा सहित मंदिर तक पहुंचने वाले सभी रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बाबा मंदिर में जलार्पण की इच्छा रखने वाले बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से पहले ही रोकने की पूरी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए जगह-जगह पर तीन पालियों में दिन-रात पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बाबा मंदिर के सभी मुख्य दरवाजे के पांच मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.

सावन के पहले दिन बाबा मंदिर में पुजारी विनोद झा ने संकल्प कर सादगीपूर्वक बाबा की दैनिक पूजा की. इस दौरान झारखंड टीवी के माध्यम से हजारों लोगों ने बाबा की दैनिक पूजा का ऑनलाइन दर्शन कर मंगलकामना की. संध्या के समय श्रृंगार के वक्त भी भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के भव्य श्रृंगार का ऑनलाइन दर्शन कर मंगलकामना की. आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर अगले आदेश तक बाबा मंदिर का पट भक्तों के प्रवेश के लिए बंद रखा गया है. कोरोना महामारी को लेकर झारखंड के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी है. सभी श्रद्धालुओं से घरों से ही भगवान शिव की आराधना की अपील की गयी है. कोरोना पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार की ओर से इस दिशा में गाइडलाइन जारी की गयी है. यही वजह है कि मंदिरों में भीड़ नहीं लगे, इसे सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Related Articles

Back to top button