पेगासस जासूसी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। सरकार भले ही इसे बेबुनियाद बता चुकी हो लेकिन विपक्ष हाबी होता जा रहा है। अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की ओर से किए गए एक दावे को पेगासस जासूसी से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, एक वीडियो जिसमें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऑफिस से किए गए सभी फोन कॉलों का रिकॉर्ड है। अधिकारी के इस दावे को अब पेगासस से जोड़कर देखा जाने लगा है।वीडियो में अधिकारी को बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है।