मेरठ में आज हुई बरसात लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मोहम्मदी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर आफत बन कर टूट पड़ी. धीरे-धीरे हो रही बरसात के कारण मस्जिद में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें से दो के मरने की जानकारी दी जा रही है. इस हादसे से हड़कम्प मच गया.घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदी मस्जिद की है जब आज दोपहर यहां कुछ लोग जुमे की नमाज़ पढ़ने पहुंचे थे. मस्जिद की दूसरी मंजिल पर कमरों का निर्माण कार्य चल रहा था. दोपहर को जिस वक्त नमाज़ अदा की जा रही थी तभी तेज बारिश होने लगी. कुछ लोग मस्जिद में खुले में बैठकर जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. अचानक उनके ऊपर मस्जिद के ऊपर बने कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गयी.