बड़ी खबर ।

भीषण बाढ़ की चपेट में महाराष्ट्र

कोरोना महामारी के बाद महाराष्ट्र इन दिनों पिछले 40 साल की सबसे भीषण बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में इस साल जून से अब तक मानसूनी कहर से 228 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 28 की मौत पिछले 24 घंटे में जबकि 149 लोगों की मौत पिछले 72 घंटों के दौरान ही हुई है।जिन जिलों में भयंकर तबाही हुई है, उसमें से एक सातारा जिले के कोयनानगर इलाके का दौरा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करने वाले हैं। CM ऑफिस के मुताबिक, राज्य के 21 जिले मौजूदा समय में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। इसे देखते हुए उद्धव ने 27 जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button