आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होना निश्चित है, क्योंकि दोनों ही चिरप्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में शामिल किए गए हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान है और इसका आयोजन ओमान और यूएई में किया जाएगा।बता दें कि राउंड-1 में आठ टीमें होंगी जिसमें ऑटोमेटिक क्वॉलिफायर्स श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। ये टीमें उन छह टीमों के खिलाफ खेलेंगी जिन्होंने क्वॉलिफाइंग इवेंट के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है। आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में जबकि ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में होंगे। सुपर-12 में ग्रुप-1 में गत विजेता वेस्टइंडीज, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है।