प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते शुक्रवार को कहा कि बेहतर सार्वजनिक सुविधायें (स्थल) विलासिता की नहीं, बल्कि आधुनिक जीवन की आवश्यकता है। पिछली सरकारों ने इनके विकास पर जोर नहीं दिया था, लेकिन अब सार्वजनिक निजी भागीदारी से इनके विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बीते शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में देश के पहले पुनर्विकसित अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी तथा नेचर पार्क का भी उद्घाटन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से पहले सार्वजनिक स्थलों को ‘लग्जरी’ (विलासिता) मानते हुए इन्हें शहरी विकास में शामिल नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा कि शहर केवल एक ‘कंक्रीट स्ट्रक्चर’ नहीं है, बल्कि उनका अपना एक ‘कैरेक्टर’ भी होता है। आज के समय में लोगों को बेहतर सार्वजनिक स्थलों की आवश्यकता है। कई शहरी परियोजनाएं आज इनको केंद्रित कर विकसित की जा रही हैं। अतीत में शहर की आबादी को इन सार्वजनिक स्थलों से दूर रखा गया था।