देश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए पाबंदियों में रियायत दी जाने लगी है। इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में 26 जुलाई यानी सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। हालांकि, इस दौरान स्टूडेंट्स और स्कूल-कॉलेज मैनेजमेंट को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।कई राज्यों में पहले ही हायर क्लासेज के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और ओडिशा में सोमवार से स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू हो गई है। कर्नाटक में फिलहाल डिग्री कॉलेज खोल दिए गए हैं। हालांकि, केवल उन्हें ही कॉलेज कैंपस में एंट्री मिलेगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ली है।