बड़ी खबर ।

जानिए कैसे भारत का राफेल बिगाड़ेगा चीन का खेल

चीन एलएसी के करीब अपने सात वायुसैनिक अड्डों पर रनवे लंबा करने के साथ पक्की छत वाले शेल्टर बना रहा है और भारत सातों एयरबेस पर नजर रखे हुए है। फिर खबर आई कि चीन एलएसी के पश्चिमी हिस्से के करीब होतान और काशघर के बीच साकची में नया एयरबेस बना रहा है। बता दें कि भारत ने अत्याधुनिक राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन को भारत-चीन-भूटान सीमा के पास हाशिमारा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात कर दिया है। इस स्क्वाड्रन के लिए 6 राफेल भारत पहुंच चुके हैं और 12 अभी आने बाकी हैं।300 किलोमीटर दूर तक टारगेट को तबाह करने वाली SCALP क्रूज मिसाइल से लैस राफेल हाशिमारा बेस से उड़कर एलएसी के करीब चीन के तकरीबन सभी महत्वपूर्ण अड्डों को निशाना बना सकता है। इस बीच अगर चीनी विमान आड़े आए तो राफेल 100 किमी दूर से ही मेटेयोर (Meteor) मिसाइल दागकर उसके परखच्चे उड़ा देगा। चीन ने अगर एलएसी लांघकर हमारे इलाके में कुछ ढांचा वगैरह बनाया तो राफेल के हैमर (Hammer) स्मार्ट बम उस ठिकाने के जीपीएस कोऑर्डिनेट्स पढ़कर उसे तबाह कर देंगे।

Related Articles

Back to top button