बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम गुरु पूर्णिमा पर अपने समर्थकों को चेहरा दिखाने के लिए जेल से बाहर आ ही गया। आसाराम को तबीयत ठीक नहीं होने पर जांच के लिए शनिवार को एम्स लाया गया। इसकी सूचना उसके समर्थकों के पास पहले से थी। ऐसे में बड़ी संख्या में समर्थक एम्स के बाहर जुटना शुरू हो गए। गड़बड़ी की आशंका से पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया।जोधपुर जेल के बाहर भी बड़ी संख्या में समर्थक आ डटे। पुलिस का वाहन आसाराम को लेकर निकला तो समर्थक उसकी एक झलक देखने के लिए बेकाबू हो गए। पुलिस ने डंडे फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान मची भगदड़ में कई महिलाएं गिर पड़ीं। इनमें से कुछ को चोटें भी आई हैं।