बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान किरण राव और नागा चैतन्य इन दिनों लद्दाख में अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल पर काम चल रहा है। इस बीच अब एक ट्विटर यूजर ने फिल्म क्रू पर लद्दाख को प्रदूषित करने के लिए आड़े हाथों लिया है।यूजर ने वाखा गांव का वीडियो शेयर किया जहां फिल्म का शूट चल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गांव को कचरे से दूषित किया गया है और आरोप है कि यह काम फिल्म की टीम का है।